25 February 2017
समाज में हिंसा, कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं: नडेला
नडेला ने आज ट्वीट किया, इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा और कट्टरता के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है, कंसास में हुई गोलीबारी की इस घटना में मारे गए व्यक्ति और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदना है।
गौरतलब है कि अमेरिका के मिसौरी राज्य के कंसास शहर में बुधवार की रात एक बार में, 32 वर्ष श्रीनिवास कुचिभोटला की एक पूर्व नौसैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा करते हुए वह ‘निकल जाओ मेरे देश से’ और ‘आतंकवादी’ कहते हुए चिल्ला रहा था।
कुचिभोटला यहां ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली गारमिन में काम करता था। उसके साथ का भारतीय साथी आलोक मदासानी भी इस गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में बीच बचाव करने वाला एक तीसरा अमेरिकी व्यक्ति भी घायल हो गया। भाषा