Advertisement
09 November 2020

डोनाल्ड ट्रंप समेत इन नेताओं ने भी अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर उठाए सवाल

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत रिपब्लिकन पार्टी के कई बड़े नेताओं और अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति चुनावों में हुयी मतगणना के तरीके पर सवाल उठाये है।

रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख सीनेटरों में से एक सीनेटर लिंडसे ग्राहम और सीनेटर टेड क्रूज़ ने भी कुछ मतगणना प्रणालियों पर सवाल उठाए। फॉक्स के साथ बातचीत में सीनेटर ग्राहम ने चुनाव जीतने वाले के बारे में निष्कर्ष पर जल्दबाजी न करने की सलाह देते हुए कहा कि यह चुनाव लड़ा गया है और मीडिया यह तय नहीं करेगा कि कौन चुनाव जीता। अमेरिकी मीडिया ने हालांकि राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में जो बिडेन को प्रोजेक्ट किया है।

उन्होंने मतगणना को लेकर सामने आई कुछ विसंगतियों को विस्तार से बताते हुए कहा, "ट्रम्प टीम ने पेनसिल्वेनिया में सभी शुरुआती वोटों और अनुपस्थित डाक मतपत्रों की जांच की है जिसमे पाया कि वोट देने वाले सौ से अधिक लोग ऐसे थे जो पहले ही मर चुके हैं। इस तरह के 15 लोगों की तो पुष्टि भी गई हैं।"

Advertisement

इसके अलावा सीनेटर टेड क्रूज़ ने भी इसी तरह की चिंताओं का समर्थन करते हुए कहा कि मिशिगन के सभी 47 काउंटियों में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में हुए चुनावों का विवाद जब उच्चतम न्यायालय तक पहुंच तो इसे हल करने में 36 दिन लग गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया इन चुनावों को लेकर भी होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका चुनाव, ट्रंप, नेताओं, चुनाव नतीजों, उठाए सवाल, These leaders, including Donald Trump, raised questions, US election results
OUTLOOK 09 November, 2020
Advertisement