Advertisement
05 March 2017

ट्रंप ने ओबामा पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, ओबामा ने खंडन किया

google

ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कभी कोई आदेश नहीं दिया।

लेवाइस ने कहा, ओबामा प्रशासन में एक कार्डिनल नियम था कि व्हाइट हाउस का कोई अधिकारी विधि विभाग की स्वतंत्रा जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके तहत, न तो राष्‍ट्रपति ओबामा ने और न ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कोई आदेश दिया। इसके अलावा कोई भी बात बस झूठ है।

ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ये आरोप लगाए, हालांकि उन्होंने अपने दावों को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। ट्रंप ने कहा, यह डरावना है। अभी यह पता चला कि ओबामा ने हमारी जीत से ठीक पहले ट्रंप टावर में फोन टैप कराया था। कुछ नहीं मिला।

Advertisement

उन्होंने कहा, क्या चुनाव से पहले राष्‍ट्रपति उम्मीदवार की फोन टैपिंग कराना निवर्तमान राष्‍ट्रपति के लिए वैध है? भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिका, प्रेसीडेंट, बराक ओबामा, barrack obama, Donald trump, president, America
OUTLOOK 05 March, 2017
Advertisement