Advertisement
18 August 2025

ट्रंप का एक और बड़ा फैसला, गाजा से आने वाले लोगों के लिए वीजा पर लगाई रोक, विदेश विभाग ने दी जानकारी

कंजर्वेटिव कार्यकर्ता लॉरा लूमर द्वारा गाजा से अमेरिका में इलाज के लिए आने वाले बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उन्हें वीजा मिलने के तरीके पर सवाल उठाने के एक दिन बाद विदेश विभाग ने कहा कि वह समीक्षा लंबित रहने तक गाजा से आने वाले लोगों के लिए सभी आगंतुक वीजा पर रोक लगा रहा है।

विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि हाल के दिनों में "कुछ संख्या में अस्थायी चिकित्सा-मानवीय वीजा" कैसे जारी किए गए, इसकी जांच करते हुए वीजा सेवा रोक दी जाएगी। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को ‘सीबीएस’ पर ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा कि यह कार्रवाई "कई संसदीय समितियों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवालों" के बाद की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trump administration, bans visas, Gaza
OUTLOOK 18 August, 2025
Advertisement