Advertisement
25 March 2016

ट्रंप-क्रूज के निशाने पर एक-दूसरे की पत्नियां

राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप और पार्टी में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीपब्लीकन के टेड क्रूज के बीच राजनीतिक जंग घटिया स्तर तक गिर चुकी है। दोनों एक-दूसरे की पत्नियों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका की राजनीति में इस तरह की चीजें दुर्लभ दिखती हैं।

व्हाइट हाउस के लिए चुनावी दौड़ घृणास्पद चरण में पहुंच गई है। इस बीच टेक्सास से सीनेटर, क्रूज ने विस्कोंसिन में संवाददाताओं से कहा, मुझे परेशान करना आसान नहीं है। मैं आम तौर पर गुस्से में नहीं आता हूं। लेकिन यदि कोई मेरी पत्नी-बच्चों को निशाना बनाए तो गुस्सा आना स्वाभाविक है।

रीयल एस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्रूज की पत्नी हीदी पर सिलसिलेवार हमले किए जाने के चंद घंटे बाद नाराज क्रूज ने कहा, डोनाल्ड, तुम सिसकते हुए कायर हो। मेहरबानी कर हीदी को बख्श दो।

Advertisement

इससे पहले ट्रंप ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर अपनी पत्नी एवं पूर्व मॉडल मेलेनिया तथा क्रूज की पत्नी हीदी की तुलना करते हुए कहा, एक तस्वीर की कीमत एक हजार शब्दों की होती है। ट्रंप संभवत यह कहना चाह रहे थे कि क्रूज की पत्नी सुंदर नहीं है। जवाब में क्रूज ने कहा, डोनाल्ड, असली पुरुष होते हैं, वे महिलाओं पर हमला नहीं करते। तुम्हारी पत्नी सुंदर है और हीदी मेरे जीवन का प्रेम है। क्रूज ने कहा, डोनाल्ड यदि तुम हीदी पर हमला करने की कोशिश करोगे तो तुम उससे अधिक कायर कहलाओगे जितना कि मैं सोचता था।

इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब क्रूज का प्रचार करने वाली राजनीतिक मामलों की एक समिति ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की निर्वस्त्र तस्वीर के साथ एक विज्ञापन दिया।

गुस्से में आए ट्रंप ने कहा कि वह क्रूज की पत्नी का भेद खोल देंगे। क्रूज ने हालांकि विज्ञापन के पीछे अपनी किसी भूमिका से उन्होंने इनकार किया।

राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप फिलहाल आगे चल रहे हैं। उन्हें पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आवश्यक।,237 प्रतिनिधियों की संख्या तक पहुंचने के लिए 500 से कम प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।

क्रूज इस मामले में ट्रंप से पीछे हैं, लेकिन वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शेष प्राइमरी में जीत दर्ज कर वह इस कमी को पूरा कर लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: donald trump, ted cruz, republician, डोनाल्ड ट्रंप, टेड क्रूज, रिपब्लिकन
OUTLOOK 25 March, 2016
Advertisement