Advertisement
28 February 2016

सूपर ट्यूजडे से पहले ट्रंप ने लगाया भारत पर नौकरियां चुराने का आरोप

twitter

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर 69 वर्षीय ट्रंप अमेरिका में लोगों की भीड़ आकर्षित कर रहे हैं। उनको उम्मीद है कि वह मंगल के महादंगल में कामयाबी हासिल करके सभी 11 राज्यों की प्राइमरी में जीत पा लेंगे। मंगल का महादंगल उस एक या एक से अधिक मंगलवार को कहते हैं जो राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए होने वाली उस प्राइमरी से पहले पड़ता है जिसमें सबसे ज्यादा राज्यों में प्राइमरी चुनाव होता है।

 

कोलंबिया में करीब 5,000 लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने फिर से अमेरिका को महान बनाने के सपने को बेचा और वादा किया कि भारत, चीन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों से नौकरियां वापस लाएंगे। साथ ही उन्होंने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाने, आईएसआईएस को उखाड़ फेकने और ओबामा केयर को बदल देने का भी वादा किया। उनके हर वादे पर समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहाट से उनका अभिवादन किया और यूएसए, यूएसए और ट्रंप, ट्रंप की नारेबाजी की। ट्रंप ने पहले भी भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया था जो उनके अनुसार अमेरिकी लोगों से नौकरियां छीन रहे हैं। अपने 40 मिनट के संबोधन में ट्रंप ने इस बात को भी दोहराया कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनवाएंगे।

Advertisement

 

नौकरियों को लेकर ट्रंप भारत के साथ चीन, जापान और मैक्सिको को अक्सर कोसते रहे हैं और कभी-कभार वियतनाम का भी जिक्र करते रहे हैं। ट्रंप ने कहा, वे हमारी नौकरियां लेकर जा रहे हैं। चीन हमारी नौकरियां ले रहा है। जापान हमारी नौकरियां ले रहा है। भारत हमारी नौकरियां ले रहा है। अब ये नहीं होने वाला है। उनकी रैली में मौजूद रहे रिशू पटेल ने मिलिंगटन में कहा कि ट्रंप हमें सुरक्षित बनाएंगे रिशू और उनके पिता जीतू पटेल के रूप में शायद दो ही भारतीय-अमेरिकी ट्रंप की रैली में मौजूद थे। ट्रंप के धुर समर्थक और आईटी सेक्टर में नौकरी करने वाले मार्क का मानना है कि उनके क्षेत्र में भारतीय-अमेरिकी नौकरियां नहीं छीन रहे हैं। मार्क ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी अपने साथ गुणवत्ता और विविधता लाते हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति पद, उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, मंगल का महादंगल, सुपर ट्यूजडे, भारत, चीन, प्राइमरी, भारत, चीन, जापान, मैक्सिको, वियतनाम
OUTLOOK 28 February, 2016
Advertisement