18 March 2017
ट्रंप ने ओबामाकेयर को आपदा करार दिया
ट्रंप ने यहां दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ओबामाकेयर एक आपदा है। यह योजना नाकाम हो रही है।
उन्होंने कहा, ओबामाकेयर योजना नाकाम हो जाएगी। यह बंद हो जाएगी। यदि कुछ नहीं किया गया, तो यह बहुत जल्दी बंद हो जाएगी।
अपने एक बड़े चुनावी वादे के मद्देनजर टंप ने पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन की स्वास्थ्य सेवा पहल को बदलने के लिए कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं।
Advertisement
ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, हमारे पास एक बहुत अच्छी स्वास्थ्य देखभाल नीति होगी। एक वैकल्किपक स्वास्थ्य देखभाल योजना अमेरिकी कांग्रेस में पेश की गई है जिसके पारित होने का ट्रंप ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा, यह पारित हो जाएगी। मेरा मानना है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगी।
भाषा