Advertisement
31 January 2017

ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त किया

google

इसके अलावा ट्रंप ने आव्रजन संबंधी उनके शासकीय आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) निदेशक डेनियल रैग्सडेल को आज पद से हटा दिया। आंतरिक सुरक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थॉमस डी होमैन को कार्यवाहक आईसीई निदेशक नियुक्त किया है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि  येट्स ने न्याय विभाग के साथ विश्वासघात किया है। ट्रंप ने येट्स को उनकी बर्खास्तगी सूचना फोन पर नहीं दी बल्कि उन्हें पत्र भेजकर यह जानकारी दी गई। येट्स ने न्याय विभाग के अधिवक्ताओं से कहा था कि वह आव्रजन और शरणार्थियों से संबंधित ट्रंप के शासकीय आदेश के बचाव में दलीलें पेश ना करें, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

येट्स ने न्याय विभाग के वकीलों को लिखे एक पत्र में कहा कि मौजूदा समय में, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि इन जिम्मेदारियों के साथ इस शासकीय आदेश का बचाव करना सुसंगत है और ना ही मैं इस शासकीय आदेश को न्यायसंगत मानती हूं। व्हाइट हाउस ने कहा कि  सुश्री येट्स को ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त किया गया था और वह सीमा संबंधी मामलों और अवैध आव्रजन से जुड़े मामलों में काफी कमजोर हैं। अब हमें देश की रक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। सात खतरनाक देशों से आने वाले लोगों की सघन जांच का कदम सख्त नहीं है। हमारे देश की सुरक्षा के लिए यह उचित और आवश्यक कदम है।

Advertisement

 

व्हाइट हाउस ने सांसद जेफ सेशंस के नामांकन की अमेरिकी सीनेट से पुष्टि होने तक डान बोएंटे को नया कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्रंप, अमेरिका, राष्ट्रपति, अटॉर्नी जनरल, सैली येट्स
OUTLOOK 31 January, 2017
Advertisement