Advertisement
31 July 2016

दिवंगत मुस्लिम अमेरिकी सैनिक के पिता पर हमला बोल चौतरफा घिरे ट्रंप

गूगल

अमेरिकी सेना के कैप्टन हुमायूं खान के परिजनों पर ट्रंप ने समाचार चैनल के जरिये जो टिप्पणी की उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन समेत खुद ट्रंप की पार्टी ने उनके इस बयान की आलोचना की। एबीसी न्यूज के साथ साक्षात्कार में टंप ने कहा था, मैंने बहुत त्याग और बहुत मेहनत की है। मैंने हजारों रोजगार पैदा किए हैं, हजारों-लाखों नौकरियां और बड़े-बड़े आधारभूत ढांचे खड़े किए हैं। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने आरोप लगाया कि भाषण के दौरान खान की पत्नी गजाला हिजाब पहने उनके पीछे ही खड़ी थीं और उन्हें बोलने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, उनकी पत्नी, अगर आप उनकी पत्नी को देखेंगे तो पाएंगे कि वे वहीं खड़ी थीं। वे कुछ नहीं कह रही थीं। या शायद उन्हें कुछ भी कहने की इजाजत ही नहीं दी गई हो। कई लोगों ने यही बात लिखी है। वे एकदम चुप थीं और ऐसा लग रहा था कि उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है। ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि मतदाताओं के बीच मेरी लोकप्रियता आसमान छू रही है।

हुमायूं के पिता खिज्र खान ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने बेटे के लिए मरणोपरांत ब्रांज स्टार और पर्पल हार्ट पुरस्कार स्वीकार करते हुए देशभर के दर्शकों को संबोधित करते हुए जो भाषण दिया था उसमें उन्होंने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग करने वाले ट्रंप पर सीधा हमला बोल दिया था। हुमायूं साल 2004 में इराक में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए थे। उनके पिता ने 70 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा था, जाइए उन बहादुर देशभक्तों की कब्रों को देखिए जिन्होंने अमेरिका की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। वहां आप विविध धर्मों, नस्लों और लिंगों के शहीदों को पाएंगें। आपने कुछ भी त्याग और बलिदान नहीं किया है। 

ट्रंप की टिप्पणियों पर देशभर में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। खासकर एक शोकाकुल मां पर हमला बोलने के लिए और इसलिए भी क्योंकि ट्रंप को नस्लवादी और मुस्लिम विरोधी माना जाता है। हिलेरी ने एक वक्तव्य में कहा, इस समय पूरे अमेरिका को खान दंपत्ति के साथ खड़े रहना चाहिए और उन सभी परिवारों का साथ देना चाहिए जिनके बच्चे देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। यह कैप्टन खान और अन्य शहीदों का सम्मान करने का वक्त है। कैप्टन खान और उनका परिवार अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम उन्हें सलाम करते हैं। गजाला खान ने कहा है कि कन्वेंशन के दौरान वे बहुत भावुक हो गई थीं इसलिए बोलने में सक्षम नहीं थीं। उन्होंने कहा, उन्होंने जो कहा है उसे सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं तकलीफ में थी। जब आप तकलीफ में होते हैं तो या तो आप लड़ते हैं या फिर बिलकुल कुछ नहीं बोलते। मैं नहीं लड़ सकती। इसलिए मैंने मौन रहना चुना।?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, युद्ध, मुस्लिम अमेरिकी सैनिक, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति पद, उम्मीदवार, बलिदान, अमेरिकी सेना, कैप्टन हुमायूं खान, चौतरफा आलोचना, डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन, Donald Trump, Muslim American soldier, Republica
OUTLOOK 31 July, 2016
Advertisement