Advertisement
21 October 2016

ट्रंप हार रहे हैं, इस लिए बहाना बना रहे हैं : कैने

गूगल

 कैने (58) ने उत्तरी कैरोलिना में एक चुनावी रैली में कहा, डोनाल्ड ट्रंप देशभर में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके विरूद्ध पूरी साजिश की गयी है। उन्हें पता है कि वह हार रहे हैं और वह बहाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, यह उनकी गलती नहीं हो सकती यदि वह चुनाव हार जाते हैं। वह यह कबूल नहीं कर पायेंगे कि उन्होंने ऐसा विभाजनकारी अभियान चलाया जो अमेरिकी मूल्यों से दूर है। ऐसे में किसी अन्य की गलती ढूंढा जाना है। अतएव वह बार-बार चुनाव में गड़बड़ी कह रहे हैं । और जब उन्हें चुनौती दी गयी कि क्या आप इस चुनाव के नतीजे स्वीकार करेंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। वह इसे नहीं स्वीकारेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर सौभाग्यशाली है।

कैने ने कहा कि ट्रंप चुनाव जीतें या हारें लेकिन उन्हें चुनाव के नतीजे को स्वीकार करना ही होगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, डोनाल्ड ट्रंप
OUTLOOK 21 October, 2016
Advertisement