भयावह हैं ट्रंप, नफरत है उनके नजरिये से: हिलेरी
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से साल 2012 के चुनाव में उम्मीदवार रहे मिट रोमनी द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रमुख दावेदार की आलोचना किए जाने के कुछ घंटे बाद हिलेरी ने अपने समर्थकों को लिखे ईमेल में कहा, मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप भयावह हैं और मैं निश्चित तौर पर उनके उस रूख से नफरत करती हूं, जिसकी वह वकालत करते हैं। 68 वर्षीय हिलेरी ने गुरूवार को अपने ईमेल में कहा कि जिस तरह से वह अपनी सहूलियत के हिसाब से महिलाओं, अश्वेतों और सभी देशों का अपमान करते हैं मुझे उससे नफरत है। अमेरिकियों को प्रभावित करने वाले जटिल मुद्दों पर उनमें समझ की जो कमी है, मुझे उससे नफरत है।
हिलेरी ने कहा, मुझे इस बात से नफरत है कि उन्होंने केकेके के पूर्व नेता की ओर से समर्थन को नकारने के लिए कहा कि वह केकेके के बारे में ज्यादा नहीं जानते। वह क्या जानना चाहते हैं? यह केकेके है। लेकिन जिस बात से मैं सबसे ज्यादा नफरत करती हूं, वह यह है कि ट्रंप हमारे अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। हिलेरी पहले भी विवादास्पद ट्रंप को निशाने पर ले चुकी हैं। अमेरिका को फिर से महान बनाने के ट्रंप के संकल्प पर हमला बोलते हुए हिलेरी ने कहा था, अमेरिका की महानता कभी कम नहीं हुई। इससे पहले दिन के समय, 69 वर्षीय ट्रंप ने दावा किया था कि एक वही हैं जो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी को हरा सकते हैं।
हिलेरी और ट्रंप ने हाल ही में कई राज्यों में संपन्न हुए बेहद अहम सुपर ट्यूजडे प्राइमरी चुनावों में भारी जीत हासिल करने के बाद व्हाइट हाउस तक की अपनी दौड़ को तेज कर लिया है ताकि राष्ट्रपति पद के लिए अपने-अपने दलों की उम्मीदवारी पर उनकी पकड़ बनी रहे। दोनों ने ही अपने-अपने दलों की सात प्राइमरी जीतीं। इसके साथ ही नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में प्रमुख टक्कर इन्हीं दोनों दावेदारों के बीच होती दिखाई दे रही है।