Advertisement
24 March 2017

ट्रक की ड्राइविंग सीट पर पहुंचे ट्रंप

google

मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में कल दोपहर में,  ट्रंप अपने निवास से बाहर आए और व्हाइट हाउस में खड़े दो बड़े ट्रकों के पास गए। ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीआईओ और ट्रक के चालकों से हाथ मिलाया। उन्हें चालकों को ट्रक चलाने के संदर्भ में उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर बधाई देते हुए भी सुना गया।

उन्होंने सीईओ की ओर मुडते हुए चालकों से मजाकिया लहजे में पूछा, कौन ज्यादा कमाता है आप या वो? इसके बाद ट्प रव्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गए। उन्होंने कई बार ट्रक का हॉर्न बजाया, चालक की सीट की तरफ का दरवाजा बंद किया और खड़की से प्रेस की तरफ इशारा किया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रक के साथ टंप की यह तस्वीर छा गई। बाद में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मंत्रिामंडल कक्ष में सीईओ और चालकों के समूह से मुलाकात की। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्रंप, व्हाइट, हाउस, ट्रक, अमेरिकी, राष्ट्रपति
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement