Advertisement
14 March 2018

ट्रंप ने विदेश मंत्री टिलरसन को हटाया, माइक पॉम्पियो को दी जिम्मेदारी

FILE PHOTO

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया। और उनकी जगह सीआईए के मौजूदा निदेशक माइक पॉम्पियो को नियुक्त किया।

ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी, “ माइक पोंपियो, सीआईए के निदेशक हमारे नए विदेश मंत्री बनेंगे। वह बेहतरीन कार्य करेंगे।”

ट्रंप ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के प्रमुख के तौर पर गिना हसपेल की नियुक्ति का भी ऐलान किया। एजेंसी के शीर्ष पद पर चुनी जाने वाली वह पहली महिला होंगी।

Advertisement

टिलरसन एक्सॉन कंपनी के मुख्य कार्यकारी का पद छोड़ कर ट्रंप प्रशासन में शामिल हुए थे। लेकिन हाल-फिलहाल टिलरसन और ट्रंप के बीच कई मतभेद दिखाई दिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trump, removed, External Affairs Minister, Tillerson, Mike Pompeo
OUTLOOK 14 March, 2018
Advertisement