Advertisement
22 July 2016

रिपब्लिकन उम्‍मीदवारी स्वीकारते ही ट्रंप बोले, आव्रजन नीति सख्त करूंगा

गूगल

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की पेशकश को औपचारिक रूप से स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि  गोलीबारी एवं हमलों से जूझ रहे देश में कानून व्यवस्था फिर से स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा। गौरतलब है कि सिर्फ एक साल पहले राजनीति में कदम रखने वाले इस 70 वर्षीय रियल इस्टेट अरबपति ने स्वयं को कानून व्यवस्था के लिए उम्मीदवार करार दिया और आईएसआईएस को हराने का संकल्प लिया। उन्होंने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का संकल्प दोहराया और जोर दिया कि आतंकवाद के मामले पर समझौता करने वाले देशों से आव्रजन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

ट्रंप ने विनम्रता एवं कृतज्ञता के साथ नामांकन स्वीकार करते हुए इस्लामी आतंकवाद एवं इस्लामिक स्टेट को हराने का वायदा किया लेकिन देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध के अपने पहले के रुख को थोड़ा नरम कर दिया। टंप ने कहा कि उनकी योजना अमेरिका को प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखने की है। मेरा सिद्धांत होगा, अमेरिकी पहले और दुनिया बाद में। ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को अयोग्य करार दिया और कहा कि हिलेरी की विरासत है, मौत, विनाश, आतंकवाद एवं कमजोरी। 

ट्रंप ने लोगों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच कहा, यदि एेसे नेता हमारा नेतृत्व करते हैं जो अमेरिका को प्राथमिकता नहीं देते, तो हमें इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाना चाहिए कि अन्य देश अमेरिका को वह सम्मान नहीं देंगे जिसका वह हकदार है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पर नस्ली आधार पर फूट के बीज बोने का आरोप लगाते हुए कहा, व्हाइट हाउस के इस मुकाबले में मैं कानून एवं व्वयस्था का उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल हमें नस्लों एवं रंगों में बांटने के लिए करने वाले हमारे राष्ट्रपति की गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी ने अमेरिका में एेसा माहौल पैदा कर दिया है जो सभी के लिए खतरनाक है।

Advertisement

 

ट्रंप ने कहा कि यदि उन्हें नवंबर में होने वाले चुनाव में अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह आव्रजन प्रणाली को दुरस्त करेंगे जो अमेरिकी लोगों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि जिन अमेरिकियों की आव्रजन सुरक्षा की मांगों को खारिज किया गया है और जिन नेताओं ने इसे खारिज किया है, वे आज रात मैं जो कहने जा रहा हूं, उसे ध्यान से सुनें। मेरे शपथ ग्रहण करने के बाद 21 जनवरी, 2017 को अमेरिकी एक एेसे देश में जागेंगे जहां अमेरिका का कानून लागू होगा। हम सभी का ध्यान रखेंगे और हमारी अनुकंपा सभी पर रहेगी।

ट्रंप ने कहा, हमारी सबसे अधिक अनुकंपा संघर्ष कर रहे हमारे अपने नागरिकों पर होगी। मेरी योजना हिलेरी क्लिंटन की कट्टर एवं खतरनाक आव्रजन नीति के बिल्कुल विपरीत है। अमेरिकी अनियंत्रित आव्रजन से राहत चाहते हैं। समुदाय राहत चाहते हैं। उन्होंने कहा, अवैध रूप से सीमा लांघने के मामले समाप्त होंगे। शांति पुन: स्थापित की जाएगी। अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहने वाले लाखों लोगों के लिए नियम लागू करके हमारे कानून अंतत: वह सम्मान हासिल करेंगे जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, जिन देशों से आतंकवाद से समझौता किया है उनसे आव्रजन तत्काल रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम उन्हें अपने देश में नहीं चाहते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अाव्रजन नीति
OUTLOOK 22 July, 2016
Advertisement