Advertisement
21 January 2017

ट्रंप ने ओबामाकेयर को वापस लेने के लिए आदेश पर किए हस्ताक्षर

PTI

ट्रंप ने एक पृष्ठ के इस आदेश पर हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी प्रचार मुहिम में ओबामा के स्वास्थ्य देखभाल कानून को निरस्त करने के अपने इस वादे को पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया।

ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहला कार्यकारी आदेश पारित किया।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शपथग्रहण समारोह की परेड समाप्त होने के तत्काल बाद ट्रंप ने ओवल कार्यालय जाकर अफोर्डेबल केयर एक्ट संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया के तहत वे ओबामाकेयर के बोझ को कम करें।

Advertisement

इस आदेश का शीर्षक है-- मिनिमाइजिंग द इकोनॉमिक बर्डन ऑफ द पेशेंट प्रोटेक्शन एंड अफोर्डेबल केयर एक्ट पेंडिंग रिपील। व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि ट्रंप अपने इस आदेश से किस कानून को निशाना बनाना चाहते हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US President, Donald Trump, signed, executive order, Obamacare, healthcare law
OUTLOOK 21 January, 2017
Advertisement