रिपब्लिकन ट्रंप ने दी टेड क्रूज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी
क्रूज का जन्म अमेरिका में नहीं बल्कि कनाडा में हुआ था और एक विज्ञप्ति में ट्रंप ने इसको लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। रियल एस्टेट टाइकून ने अपने खिलाफ झूठी बातें प्रचारित करने के लिए टेक्सॉस सीनेटर से माफी की मांग की है। दक्षिण कैरोलिना में अहम रिपब्लिकन प्राइमरी से पहले ट्रंप ने कहा टेड क्रूज पूरी तरह अस्थिर व्यक्ति हैं। मैं राजनीति या अन्य जगहों में जहां भी गया हूं, मैंने उनसे बड़ा झूठा नहीं देखा है। उनके बयान पूरी तरह झूठे और अपमानजनक हैं।
ट्रंप ने टेक्सॉस के सीनेटर से अपने खिलाफ किए जा रहे प्रचार को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एक व्यक्ति जो एक ईसाई होने का दावा करता है, वह इस कदर बेईमान और झूठा हो सकता है। ट्रंप ने कहा अगर क्रूज इस प्रकार झूठ बोलना जारी रखते हैं तो मेरे पास वापस लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि इसके तहत वह उनके कनाडा में जन्मे होने की बात को लेकर मुकदमा कर सकते हैं जिस कारण वह राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह उनके खिलाफ झूठा प्रचार बंद नहीं करते हैं तो वह तत्काल ऐसा करेंगे। क्रूज ने इस पर कहा कि वह ट्रंप की वास्तविकता को सामने ला रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि वह व्यक्तिगत हमलों में नहीं उलझेंगे और अपने प्रतिद्वंद्वी के रिकार्ड, नीति और सोच पर ध्यान केंद्रित रखेंगे।