Advertisement
20 October 2025

'भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो देना होगा भारी टैरिफ', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर धमकाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। उन्होंने साफ कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदता रहता है तो उसे भारी टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आश्वासन मिला है कि नई दिल्ली मास्को से तेल खरीद बंद करने जा रही है।

एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने यह बात कही। गौरतलब है कि वह रूस से तेल खरीद पर भारत की हालिया टिप्पणियों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। 

भारत ने पिछले हफ़्ते कहा था कि वह बाज़ार की परिस्थितियों के अनुरूप ऊर्जा स्रोतों का "व्यापक और विविधीकरण" कर रहा है। इससे कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा।

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत ने ऐसी कोई टिप्पणी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कहा है। नहीं, मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह रूसी तेल मामले में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे।"

वाशिंगटन का कहना है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद के माध्यम से पुतिन को युद्ध के वित्तपोषण में मदद कर रहा है।

ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद से नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंध गंभीर तनाव में हैं, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।

भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" बताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India russia relationship, russian Oil imports, america president, donald trump, pm narendra modi
OUTLOOK 20 October, 2025
Advertisement