Advertisement
15 October 2016

न्यूजर्सी में भारतीय अमेरिकी रैली को संबोधित करेंगे ट्रंप

गूगल

कुमार ने बताया कि कश्मीरी एवं हिंदू शरणार्थियों की मदद के लिए इस कंसर्ट में बॉलीवुड, टॉलीवुड, पजांबी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। ट्रंप ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि करते हुए पिछले महीने एक लघु वीडियो संदेश में कहा था कि हिंदू समुदाय ने विश्व की सभ्यता एवं अमेरिकी संस्कृति में शानदार योगदान दिया है। कुमार ने कहा, वीडियो पर दिए गए अपने बयान में ट्रंप ने हिंदुओं एवं भारतीयों के बारे में शानदार बयान दिए। उन्होंने भारत और भारतीय अमेरिकियों एवं हिंदू अमेरिकियों के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, Indian-Americans, charity event, Hindu victims, terrorism, डोनाल्ट ट्रंप, भारतीय-अमेरिकी
OUTLOOK 15 October, 2016
Advertisement