Advertisement
24 July 2016

राजनयिक की मां ने बेटे की मौत का मुद्दा उठाने से ट्रंप को मना किया

गूगल

मैरी कमांडे ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक को एक संक्षिप्त पत्र में लिखा, मैं निश्चित तौर पर यह जानती हूं कि क्रिस कभी यह नहीं चाहते कि उसके नाम या यादगार का इस्तेमाल किसी ऐसे मामले में हो। इस पत्र का प्रकाशन कल किया गया था। मैरी ने कहा, मुझे आशा है कि पार्टी के अभियान द्वारा इस तरह के अवसरवादी और स्वार्थी इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगेगी। साल 1979 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब ड्यूटी के दौरान किसी अमेरिकी राजदूत की हत्या कर दी गई थी। 11 सितंबर 2012 को बेनगाजी में इस्लामी आतंकवादियों ने अमेरिकी राजनयिक परिसर में हमला करते हुए राजदूत स्टीवेन्स और अमेरिकी विदेश सेवा के इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट ऑफिसर सीन स्मिथ की हत्या कर दी थी।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह क्लीवलैंड में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान बार-बार बेनगाजी हमले का जिक्र किया गया, जहां वक्ताओं ने इस हमले का सहारा डेमोक्रेटिक पार्टी की भावी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर हमला बोलने के लिए किया। हमलों के समय क्लिंटन विदेश मंत्री थीं। कुछ लोग बेनगाजी में सुरक्षा संबंधी विफलता के लिए क्लिंटन और ओबामा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं और इस तरह वे स्टीवेन्स और अन्य तीन अमेरिकियों की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहराते हैं। कन्वेंशन के दौरान एक अन्य पीड़ित की मां पैट स्मिथ ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने आईटी विशेषज्ञ बेटे सीन स्मिथ की मौत के लिए क्लिंटन को जिम्मेदार ठहराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राजदूत, जे. क्रिस्टोफर स्टीवेन्स, राष्ट्रपति पद, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, मैरी कमांडे, अवसरवादी इस्तेमाल, लीबिया, बेनगाजी, आतंकी हमला, US, Ambassador, J Christopher Stevens, Republican presidential nominee, Donald Trump, Mary Commanday, Opportunis
OUTLOOK 24 July, 2016
Advertisement