Advertisement
04 December 2016

ट्रंप की चेतावनी, विदेश में नौकरियां आउटसोर्स की तो 35 फीसदी कर लगेगा,

गूगल

इसका कई अमेरिकी कंपनियों की योजनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है जो भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति का फायदा उठाने के लिए भारत में अपना विनिर्माण अड्डा स्थापित करने की योजना बना रही हैं।

ट्रंप ने एक के बाद एक करके कई ट्वीट में कहा, खर्चीली गलती।

ट्रंप ने कहा, अमेरिका करों में भारी कटौती करने जा रहा है और व्यापारों पर नियमन कम करने जा रहा है लेकिन कोई भी व्यापार जो हमारे देश को अन्य देश के लिए छोड़ता है, अपने कर्मचारियों को निकालता है, अन्य देश में नयी फैक्टरी या संयंत्र स्थापित करता है और तब सोचता है कि वह अपने उत्पादों को वापस अमेरिका में बिना किसी दंड या नतीजे के बेचेगा तो वह गलत है।

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वैसी कंपनियां जो अपने उत्पाद, कार, एसी इकाइयां आदि देश में बेचना चाहेंगी उनपर 35 फीसदी कर लगाया जाएगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, आउटसोर्सिंग
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement