Advertisement
26 October 2016

ट्रंप का भावनात्मक विकास तीन साल के बच्चे के समान है: दीपक चोपड़ा

कोनन ओ ब्रायन के टीवी शो पर चोपड़ा ने कहा कि वे अपना मत डोनाल्ड को नहीं देने वाले। उन्होंने कहा कि ट्रंप केंद्रित होने में सक्षम नहीं हैं, उनके पास सहज ज्ञान और अंतर्दृष्टि नहीं है, उनमें रचनात्मकता नहीं है, कोई सोच नहीं है, वे किसी को उम्मीद बंधाने, भरोसा कायम करने, स्थिरता लाने या संवदेना जताने में सक्षम नहीं हैं। ओ ब्रायन ने ट्रंप के बारे में उनका आकलन बताने को कहा था।

चोपड़ा ने कहा, मैं उनमें रोष, उलाहने, डर, शत्रुभाव, दुष्टता, शर्मिंदगी यहां तक अवसाद और बहुत कम आत्मसम्मान देखता हूं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Deepak Chopra, Donald Trump, दीपक चोपड़ा, डोनाल्ड ट्रंप
OUTLOOK 26 October, 2016
Advertisement