Advertisement
10 April 2025

टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी; भारत को नहीं मिलेगा फायदा!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत 75 देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में उछाल आया। बढ़ते व्यापार तनाव के बीच इस फैसले से वैश्विक निवेशकों को कुछ राहत मिली।

जापान का निक्केई 225 सूचकांक 8.34 प्रतिशत से अधिक उछला, जबकि ताइवान का भारित सूचकांक रिपोर्टिंग के समय 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक भी तेजी से बढ़ा और 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक करीब 4 फीसदी चढ़ा। हालांकि, श्री महावीर जयंती के सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे।

Advertisement

कुछ देशों को अस्थायी राहत मिलने के बावजूद अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार (स्थानीय समय) को राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ में तत्काल वृद्धि करके 125 प्रतिशत करने की घोषणा की। यह कदम चीन द्वारा 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने के जवाब में उठाया गया है।

साथ ही, ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में शामिल 75 देशों के लिए टैरिफ कम करेंगे, उन्होंने 90 दिन का ब्रेक और कम पारस्परिक टैरिफ संरचना की पेशकश की। भारत इन देशों में से एक है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, "चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो अनादर दिखाया है, उसके आधार पर मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन को यह एहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "इसके विपरीत, तथा इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने वाणिज्य, वित्त मंत्रालय तथा यूएसटीआर सहित संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधियों को व्यापार, व्यापार अवरोधों, शुल्कों, मुद्रा हेरफेर तथा गैर-मौद्रिक शुल्कों से संबंधित चर्चा किए जा रहे विषयों के समाधान के लिए बातचीत करने के लिए बुलाया है, तथा इन देशों ने, मेरे दृढ़ सुझाव पर, संयुक्त राज्य अमेरिका के विरुद्ध किसी भी तरह, आकार या रूप में जवाबी कार्रवाई नहीं की है, मैंने 90 दिन का विराम तथा इस अवधि के दौरान पारस्परिक शुल्क में 10% की पर्याप्त कमी को अधिकृत किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!" 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America president, donald trump, asian markets, share market
OUTLOOK 10 April, 2025
Advertisement