Advertisement
03 March 2015

ईरान पर नेतन्याहू और ओबामा में ठनी

गूगल

नेतन्याहू ने यह बात ऐसे समय कही है जब अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके ईरानी समकक्ष मोहम्मद जावद जरीफ स्विट्जरलैंड में वार्ता के लिए मिले हैं। यह वार्ता संभवत: बुधवार को समाप्त होगी। दूसरी ओर ओबामा ने स्पष्ट चेतावनी वाले अंदाज में कहा है कि नेतन्याहू इस मामले में पूर्व में गलत रहे हैं। ओबामा ने इस्राइली नेता की बात का जवाब देते हुए कहा कि उनकी योजना ईरान के कथित खतरे को रोकने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। ओबामा और नेतन्याहू दोनों ने कहा कि अमेरिका और इस्राइल के बीच परंपरागत गठबंधन मजबूत बना रहेगा लेकिन अमेरिकी नेता ने साफ तौर पर इस्राइल की पूर्व की घोषणाओं की आलोचना की।

इस बीच नेतन्याहू ने इस्राइल समर्थक लॉबी एआईपीएसी के वार्षिक सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं के सामने कहा,  मेरा भाषण राष्ट्रपति ओबामा या उनके पद को किसी प्रकार की ठेस पहुंचाने के लिए नहीं है। मैं दोनों की बहुत इज्जत करता हूं। इस्राइल और अमेरिका ने सहमति जताई है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए लेकिन उसे इन हथियारों को विकसित करने से रोकने के सर्वश्रेष्ठ तरीके पर हम असहमत हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामंथा पावर ने तेहरान के साथ होने वाले समझौते के संबंध में नेतन्याहू के विरोध का जवाब देते हुए कहा,  अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की इजाजत नहीं देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, इस्राइल, ओबामा, नेतन्याहू, ईरान, परमाणु
OUTLOOK 03 March, 2015
Advertisement