Advertisement
12 September 2016

अमेरिका: चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण में हिलेरी ट्रंप से पांच प्रतिशत आगे

गूगल

वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज ने अपने ताजा सर्वेक्षण में कहा कि हिलेरी के पास 46 प्रतिशत और ट्रंप के पास 41 प्रतिशत संभावित मतदाताओं का समर्थन है जबकि लिबरटैरियन उम्मीदवार गैरी जॉनसन के पास नौ प्रतिशत और ग्रीन पार्टी के जिल स्टीन के पास दो प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि पंजीकृत मतदाताओं के मामले में हिलेरी  को ट्रंप की तुलना में 10 प्रतिशत अंकों की बढ़त प्राप्त है। हिलेरी के पास 45 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं और ट्रंप के पास 35 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन है।

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब कुछ राज्यों में हिलेरी और ट्रंप के बीच मुकाबले का अंतर कम हुआ है और कुछ राष्ट्रीय सर्वेक्षणों के अनुसार प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो रही है। एनबीसी न्यूज-वाल स्ट्रीट जर्नल-मैरिस्ट सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी एरिजोना, नेवादा और न्यू हैम्पशायर में ट्रंप से एक प्रतिशत अंक आगे हैं। ट्रंप को जॉर्जिया में तीन अंक की बढ़त प्राप्त है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति चुनाव, डेमोक्रेटिक पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी, बढ़त, चुनाव पूर्व सर्वेक्षण, रियल एस्टेट कारोबारी, America, Hillary Clinton, Donald Trump, Presidential Election, Democratic Party, Republican Party, Pre Poll Survey, Rea
OUTLOOK 12 September, 2016
Advertisement