06 March 2017
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की अमेरिका ने की निंदा
विदेश विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अमेरिका उत्तर कोरिया द्वारा आज रात बैलिस्टिक मिसाइल दागने की कड़ी निंदा करता है। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है जो स्पष्ट रूप से उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर मिसाइल दागने से रोकता है।
टोनर ने कहा, हम तैयार हैं और अपनी तैयारी बढ़ाने तथा हमले से अपनी और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कदम उठाते रहेंगे। हम बढ़ते खतरों से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।भाषा