Advertisement
01 July 2020

अमेरिका में एक दिन में कोरोना के एक लाख मामले भी आ सकते हैं सामने: फाउची

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि यदि अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख मामले सामने आ सकते हैं। सीनेट में स्कूल और कार्यस्थलों को दोबारा खोलने पर मंगलवार को हुई सुनवाई में उन्होंने यह बयान दिया।

कुछ राज्यों में मामले बढ़ने के परिणाम के पूर्वानुमान के बारे में पूछे जाने पर फाउची ने कहा कि वह सटीक पूर्वानुमान नहीं लगा सकते मगर उनका मानना है कि यह ‘‘बेहद भयावह’’ होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों के प्रमुख फाउची ने कहा, ‘‘अभी एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मुझे कोई हैरानी नहीं होगी यदि एक दिन में 1,00,000 मामले सामने आने लगें.... और इसलिए मैं काफी चिंतित भी हूं।’’

Advertisement

फाउची ने कहा कि हाल में जिन इलाकों में मामले बढ़े है, उनसे पूरे देश में संकट बढ़ रहा है। उन स्थानों पर भी जोखिम बढ़ रहा है जहां कोविड-19 के मामलों पर काबू पाने में कामयाबी हासिल हुई है।

उन्होंने इस दौरान उस वीडियो फुटेज का हवाला दिया, जिनमें लोग भीड़ लगाए दिखाई दे रहे हैं, अक्सर मास्क के बिना निकल रहे हैं और सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US, 100000 New Cases A Day, Top Disease Expert, Anthony Fauci, CORONA
OUTLOOK 01 July, 2020
Advertisement