13 May 2015
अमेरिकी मंत्री का नेपाल दौरा
निशा नेपाली नेताओं, नेपाल में अमेरिकी राजदूत पीटर बोडे, यूएसएआईडी आपदा सहायता कार्रवाई टीम के सदस्यों और अन्य अमेरिकी तथा अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ राहत अभियानों पर चर्चा करेंगी। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 13 से 15 मई तक के अपने दौरे में वह दीर्घावधि में उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा करेंगी।
नेपाल में मंगवार को 7.3 तीव्रता के भूकंप और इसके बाद आए झटकों के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है और इससे इस हिमालयी देश में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। दो सप्ताह पहले ही भीषण भूकंप में 8,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।