Advertisement
21 December 2017

यमन में 2017 में 120 से ज्यादा हवाई हमले हुए: पेंटागन

Symbolic Image

यमन में वर्ष 2017 में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ जमीन पर कई अभियान चलाने के साथ-साथ 120 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। पेंटागन ने यह जानकारी दी।

खुफिया और रक्षा समुदायों के मुताबिक, अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा, या एक्यूएपी को अमेरिका में हमला करने में सक्षम सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों में से एक है, जबकि खुफिया अनुमान से पता चलता है कि आईएसआईएस की ताकत पिछले एक साल में दोगुनी हो गयी है।

यूएस सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अर्ल ब्राउन ने बताया, ‘‘इस क्षेत्र में अपने प्रमुख सहयोगियों के हटने से एक्यूएपी की गतिविधियों पर लगाम लगेगा और उनकी स्थिति कमजोर होगी और यमन के सुरक्षा बलों को चुनौती देने की उनकी क्षमता कमजोर पड़ेगी।’’

Advertisement

ब्राउन ने बताया, ‘‘अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक्यूएपी और आईएसआईएस दोनों को खत्म करने के लिए अक्तूबर में कई आतंकवाद निरोधी अभियान चलाये थे।’’

नवंबर में अमेरिका ने यमन के अल-बेयदा और मारिब प्रांत में 10 हवाई हमले किए थे, जिसमें 20 नवंबर को अल-बेयदा में एक्यूएपी शबवाह नेता मुजाहिद अल-अदानी को मार गिराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: usa, al qaeda, yemen, drone
OUTLOOK 21 December, 2017
Advertisement