Advertisement
22 July 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कोविड-19 का टेस्ट करने में अमेरिका नंबर वन, दूसरे पायदान पर भारत

एपी/पीटीआई

कोरोना वायरस के कहर से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी को लेकर अपने सरकार की ओर से की उठाए गए कदमों की जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है और भारत दूसरे स्थान पर है।

अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लाख लोग संक्रमित निकल चुके हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।

ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस संवादादता सम्मलेन में कहा, "एक परिवार होने के नाते, हम हर एक मौत पर दुख प्रकट करते हैं। मैं उनके सम्मान में प्रतिज्ञा करता हूं कि हम एक टीका विकसित करेंगे और वायरस को हरा देंगे। वैक्सीन बनाने और चिकित्सीय विकास की दिशा में हम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।" ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों की जान बचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को जारी रहेगी।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने कोरोना वायरस बीमारी से बहुत कुछ सीखा है और हम जानते हैं कि इसके चपेट में कौन हैं और उन्हें बचाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। ट्रंप ने भरोसा दिया है कि कोरोना वायरस का टीका उम्मीद से जल्दी आ जाएगा।

वहीं, एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 के परीक्षणों के लिहाज से अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है। उन्होंने कहा, "हमारे 50 करोड़ से ऊपर परीक्षण होने वाले हैं।" ट्रंप ने कहा कि टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे पायदान पर है, वहां 1.2 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यहीं दूसरों ने 70 लाख, 60 लाख और 40 लाख टेस्टिंग की है। मुझे लगता है कि टेस्टिंग के लिहाज से हम अच्छा कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि "चीनी वायरस" एक भयान और खतरनाक बीमारी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US leading, world, COVID-19, testing, India, second, Trump, डोनाल्ड ट्रंप, कोविड-19, टेस्ट, अमेरिका अव्वल, दूसरे पायदान, भारत
OUTLOOK 22 July, 2020
Advertisement