Advertisement
25 July 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: नए सर्वेक्षण में पिछड़ीं हिलेरी, ट्रंप ने बनाई बढ़त

गूगल

सीएनएन-ओआरसी के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक मुकाबले में ट्रंप को 48 फीसदी का समर्थन मिल सकता है, जबकि हिलेरी 45 फीसदी लोगों की पसंद हो सकती हैं। दो अन्य छोटी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की स्थिति में चतुष्कोणीय मुकाबला होने पर ट्रंप हिलेरी पर पांच फीसदी के अंतर से बढ़त बना सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाद ट्रंप की लोकप्रियता में बड़ा उछाल आया है। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन आज से फिलाडेल्फिया में आरंभ हो रहा है जिसमें हिलेरी को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

रियल क्लियर पॉलिटिक्स डॉट कॉम के अनुसार हाल में हुए सभी प्रमुख सर्वेक्षण के औसत के हिसाब से हिलेरी ने ट्रंप पर 1.9 फीसदी की बढ़त बनाई है। ट्रंप के मुकाबले हिलेरी की बढ़त हर सप्ताह कम होती जा रही है। सीएनएन-ओआरसी ने कहा कि क्लीवलैंड कन्वेंशन के बाद ट्रंप को निर्दलीय लोगों का काफी समर्थन मिला है। इसमें कहा गया है कि इस कन्वेंशन से ट्रंप को अपनी निजी छवि में काफी बदलाव लाने में मदद मिली है। सर्वेक्षण में शामिल 52 फीसदी लोगों ने कहा कि ट्रंप देश की भलाई के लिए राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हैं, जबकि हिलेरी क्लिंटन के बारे में यह राय 44 फीसदी लोगों की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रीय सर्वेक्षण, हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन, US, Presidential Election, Republican Candidate, Donald Trump, National Survey, Hil
OUTLOOK 25 July, 2016
Advertisement