15 April 2017
		
	
		अमेरिका ने मुद्रा के मुद्दे पर चीन समेत छह देशों को निगरानी सूची में डाला
गूगल
			रिपोर्ट में कहा गया, वित्त मंत्रालय ने पाया कि छह बड़े व्यापार सहयोगियों पर विशेष नजर रखने के लिए उनके नाम को निगरानी सूची में डाला जाना चाहिए। ये देश हैं- चीन, जर्मनी, जापान, कोरिया, स्विट्जरलैंड और ताइवान।
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कल यह निष्कर्ष निकाला था कि अमेरिका का कोई भी बड़ा व्यापारिक सहयोगी वर्ष 2016 के उत्तरार्ध में मुद्रा फेरबदल संबंधी कांग्रेस के मानकों को पूरा नहीं करता।
इसके अलावा मंत्रालय ने बड़े व्यापारिक सहयोगियों की एक निगरानी सूची बनाई , जिनके मुद्रा संबंधी क्रियाकलापों पर करीबी नजर रखी जाती है।
भाषा