Advertisement
31 March 2022

पाकिस्तान: पीएम इमरान खान को हटाने के पीछे जो बाइडेन का है प्लान? जानें आरोपों पर अमेरिका ने क्या कहा

पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। पीएम इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किसी भी तरह की संलिप्तता को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि ये आरोप निराधार हैं।

जियो न्यूज के मुताबिक, अमेरिकी सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किसी भी तरह की संलिप्तता को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका की संलिप्तता के आरोप निराधार हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि सरकार गिराने के लिए उनके खिलाफ एक विदेशी साजिश रची गई और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव भी इस विदेशी साजिश का हिस्सा है। इस बीच पीटीआई नेता फैसल वावडा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रची जा रही है।

Advertisement

जियो न्यूज की ओर से इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग ने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किसी भी तरह की संलिप्तता को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अमेरिका के शामिल होने और पीएम इमरान खान को 'धमकी पत्र' देने के आरोप निराधार हैं।

विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी सरकार पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति की निगरानी कर रही है और पाकिस्तान में कानून के शासन का समर्थन करती है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वे पाकिस्तान में संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।

बता दें कि इमरान खान ने साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी। चर्चा है कि इमरान खान को सत्ता में लाने में सेना ने अहम भूमिका निभाई थी। विपक्ष ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिस पर गुरूवार को चर्चा भी होनी है। गठबंधन के सहयोगियों के साथ छोड़ने के बाद इमरान खान का पीएम की कुर्सी से बेदखल होना लगभग तय माना जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US, letter, Pakistan, rejects allegations, involvement, no-confidence motion, PTI govt, Report
OUTLOOK 31 March, 2022
Advertisement