फोर्ड फाउंडेशन पर अमेरिका ने मांगी भारत से सफाई
विदेश विभाग की उप कार्यवाहक प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें पता है कि (भारत) गृह मंत्रालय ने ग्रीनपीस इंडिया का पंजीकरण निलंबित कर दिया है और फोर्ड फाउंडेशन को पूर्वानुमति निगरानी सूची में रखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जिस तरह से विदेशी योगदान नियमन कानून लगाया गया है उस वजह से नागरिक समाज संगठनों को होने वाली मुश्किलों को लेकर हम चिंतित हैं।
हर्फ ने कहा, हमें चिंता है कि यह हालिया आदेश भारतीय समाज के भीतर आवश्यक और अहम चर्चा को सीमित करता है और हम संबंधित भारतीय प्राधिकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। एनजीओ को विदेशी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को अपनी निगरानी सूची में रखा है और आदेश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय संगठन से आने वाले धन को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से उसकी मंजूरी लेनी होगी।