Advertisement
25 April 2015

फोर्ड फाउंडेशन पर अमेरिका ने मांगी भारत से सफाई

पीटीआइ

विदेश विभाग की उप कार्यवाहक प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें पता है कि (भारत) गृह मंत्रालय ने ग्रीनपीस इंडिया का पंजीकरण निलंबित कर दिया है और फोर्ड फाउंडेशन को पूर्वानुमति निगरानी सूची में रखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जिस तरह से विदेशी योगदान नियमन कानून लगाया गया है उस वजह से नागरिक समाज संगठनों को होने वाली मुश्किलों को लेकर हम चिंतित हैं।

हर्फ ने कहा, हमें चिंता है कि यह हालिया आदेश भारतीय समाज के भीतर आवश्यक और अहम चर्चा को सीमित करता है और हम संबंधित भारतीय प्राधिकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। एनजीओ को विदेशी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को अपनी निगरानी सूची में रखा है और आदेश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय संगठन से आने वाले धन को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से उसकी मंजूरी लेनी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, भारत, फोर्ड फाउंडेशन, ग्रीनपीस, राष्ट्रीय सुरक्षा
OUTLOOK 25 April, 2015
Advertisement