Advertisement
17 June 2016

अमेरिका ने एनएसजी सदस्यों से भारत के समर्थन की अपील की

गूगल

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के सदस्य देशों से अपील की है कि जब भी एनएसजी की पूर्ण बैठक हो तब इसके सदस्य देश भारत के आवेदन का समर्थन करें।

अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के जवाब में किर्बी ने कहा, फिलहाल मैं यह नहीं बता सकता कि यह कैसे होगा और ना ही मैं कोई अटकल लगा सकता हूं कि किस तरह से इसे किया जाएगा, लेकिन हमने यह साफ किया है कि हम उनके (भारत के) आवेदन का समर्थन करेंगे।

एनएसजी में भारत के मामले पर अमेरिका उसका मजबूती से समर्थन कर रहा है और संभवत: 24 जून को सोल में समूह की पूर्ण बैठक में एनएसजी के सदस्य देशों से भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए उसने समूह के सदस्य देशों को पत्र भी लिखा है।

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे देशों को हाल में दो पृष्ठों का पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें समूह में भारत को शामिल किए जाने पर बन रही आम सहमति में रुकावट नहीं डालते हुए इस पर सहमति जतानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले सप्ताह अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 48 सदस्यीय समूह के लिए भारत के आवेदन का स्वागत किया था।

मोदी और ओबामा के बीच बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका एनएसजी के सदस्य देशों से यह अपील करता है कि एनएसजी की पूर्ण बैठक में भारत का आवेदन आने पर इसके सहयोगी देश उसका (भारत का) समर्थन करें।

48 सदस्यीय समूह के जहां अधिकतर सदस्य देश भारत की सदस्यता का समर्थन कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड, आयरलैंड, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रिया सहित चीन भारत को सदस्य बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। चीन एनएसजी में भारत के प्रवेश के विरोध पर कायम है, उसकी दलील है कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किया है। एनएसजी के भारत को किसी भी तरह की छूट प्रदान करने की स्थिति में चीन अपने करीबी सहयोगी देश पाकिस्तान के लिए भी इसकी सदस्यता चाहता है। भारत ने फ्रांस के मामले का हवाला देते हुए कहा है कि एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए एनपीटी पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य नहीं है क्योंकि इस संबंध में पूर्व के उदाहरण रहे हैं।

एनएसजी परमाणु से संबंधित अहम मुद्दों को देखता है और इसके सदस्यों को परमाणु प्रौद्योगिकी के व्यापार एवं उसके निर्यात की इजाजत होती है। समूह की सदस्यता मिलने से भारत को अपने परमाणु उर्जा क्षेत्रा के विस्तार में उल्लेखनीय मदद मिलेगी। एनएसजी में प्रवेश के लिए भारत इसके सदस्य देशों से समर्थन मांगने के इरादे से उन तक पहुंच रहा है। एनएसजी सर्वसम्मति के सिद्धांत के तहत काम करता है और भारत के खिलाफ एक देश का भी वोट भारत की दावेदारी को नुकसान पहुंचा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, भारत, चीन, एनएसजी, सदस्यता, परमाणु आपूर्तिकर्ता, परमाणु कारोबार क्‍लब, जॉन किर्बी, परमाणु कारोबार
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement