Advertisement
23 February 2016

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने हिन्दू अध्ययन केन्द्र के लिए मिली अनुदान राशि लौटाई

गूगल

मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया इरविन विश्वविद्यालय (यूसीआई) द्वारा केंद्र शुरू करने के लिए मिली अनुदान राशि लौटाए जाने के कारण प्रस्तावित केंद्र के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। इस विश्वविद्यालय को कैलिफोर्निया स्थित धर्म सिविलाइजेशन फाउंडेशन (डीसीएफ) से 30 लाख डॉलर का अनुदान मिला था। विश्वविद्यालय ने दो अन्य केंद्रों के लिए मिले 30 लाख डॉलर के बारे में भी पुनर्विचार करने का निर्णय किया है।

 

शुरु किए जाने वाले चार केन्द्रों में वैदिक और इंडियन सिविलाइजेशन में डीसीएफ प्रसिडेन्टियल चेयर - ठक्कर परिवार डीसीएफ प्रेसिडेन्शियल चेयर इन वेदिक एंड इंडिक सिविलाईजेशन स्टडीज, स्वामी विवेकानंद डीसीएफ प्रेसिडेन्शियल चेयर इन मॉडर्न इंडिया स्टडीज, धन कौर सहोता प्रेसिडेन्शियल चेयर इन सिख स्टडीज और श्री पार्श्र्वनाथ प्रेसिडेन्शियल चेयर इन जैन स्टडीज शामिल हैं। कुछ संकाय ने सवाल उठाया कि प्रक्रिया में अनुदान को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने खतरे के संकेतों की पहचान बहुत पहले क्यों नहीं की।

Advertisement

 

यूसी इरविन में फिल्म एवं मीडिया स्टडीज के एक प्रोफेसर कैथरीन लियू ने कहा, आपको ऐसा करने में बहुत ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, मैंने उनकी वेबसाइट देखी और मुझे पता चल गया कि यह वैचारिक रूप से अत्यधिक प्रेरित और अत्यधिक दक्षिणपंथी विचारधारा का है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, शीर्ष विश्वविद्यालय, संकाय सदस्य, चरमपंथी विचारधारा, दक्षिण चरमपंथी विचारधारा, हिन्दू और भारत अध्ययन केन्द्र, अनुदान राशि, कैलिफोर्निया इरविन विश्वविद्यालय, धर्म सिविलाइजेशन फाउंडेशन, वाशिंगटन
OUTLOOK 23 February, 2016
Advertisement