Advertisement
29 April 2015

खूनी बैटमैन नरसंहार के मामले में हुई गवाही

गूगल

जब आरोपी बंदूकधारी जेम्स होल्म्स ने थिएटर के भीतर गोलीबारी की थी। होल्म्स (27) पर उपनगर डेनवेर के एक फिल्म थिएटर में 12 लोगों की हत्या करने और 70 लोगों को घायल करने का आरोप है। मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में पहली गवाही कैटी मेडले ने दी। वह 20 जुलाई 2012 को अपने पति सैलेब और एक दोस्त के साथ कोलोराडो के औरोरा में द डार्क नाइट राइजेज देखने गई थीं। उस समय वह गर्भवती थी।

कैटी ने बताया कि एक लंबा बंदूकधारी नकाब पहने दरवाजे से आया और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वह अपनी दोस्त का हाथ पकड़कर नीचे झुक गई लेकिन उसने बाद में पाया कि उसका पति अब भी कुर्सी पर सीधे बैठा था। उसके सिर में गोली लगी थी और वह बुरी तरह घायल था। कैटी ने कहा, मैंने फिर दरवाजा खुलते देखा और मैंने देखा कि बाहर पुलिसकर्मी थे। सैलेब को अस्पताल ले जाया गया और उसी अस्पताल में कैटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। सैलेब एक महीने तक कोमा में रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खूनी बैटमैन, थिएटर नरसंहार, जेम्स होल्म्स, डेनवेर, कैटी मेडले, द डार्क नाइट राइजेज
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement