Advertisement
29 October 2021

जब पोते ने दादा को 'राक्षस' बता कुल्हाड़ी से काट डाला, बोला- 'गॉड ने कहा'

प्रतिकात्मक तस्वीर

अमेरिका में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। एक 21 साल के युवक पर अपने 81 वर्षीय दादा की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। युवक ने अपने दादा के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने अपने दादा को 'राक्षस' बताते हुए कहा कि 'भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए बनाया है।' फिलहाल पुलिस ने इस मर्डर केस में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है। जहां जेसन विकारी नाम के युवक को पिछले हफ्ते अपने दादा रोनाल्ड विकारी की निर्मम हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। जेसन ने अपने दादा को 'राक्षस' बताया था।

पुलिस के मुताबिक, 19 अक्टूबर को उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई, जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा घर के बाथरूम में खून से सनी एक बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई थी। लाश के पास से एक कुल्हाड़ी मिली। पुलिस को ये कॉल खुद जेसन के पिता ने की थी। पुलिस ने जब इस मामले में जेसन से पूछताछ की तो उसने कथित तौर पर कहा कि उसके दादा एक 'राक्षस' थे और ''गॉड ने मुझे ऐसा (हत्या) करने के लिए बनाया' है।

Advertisement

आजतक की खबर के मुताबिक, बताया गया कि जेसन ने 19 अक्टूबर को यह घातक हमला करने से पहले अपने रूममेट को कुल्हाड़ी से धमकाया था। उस वक्त कैंपस पुलिस ने जेसन के हथियार (कुल्हाड़ी) को जब्त कर लिया था, लेकिन बाद में जेसन ने एक नई कुल्हाड़ी खरीदी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Grandson, grandfather, 'monster', axe, Murder
OUTLOOK 29 October, 2021
Advertisement