Advertisement
18 January 2018

पाकिस्तान पर ट्रंप के बयान का व्हाइट हाउस ने किया समर्थन

File Photo

व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन करता है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से 33 अरब डॉलर के बदले केवल ‘झूठ और धोखा’ मिलने की बात कही थी। 

ट्रंप ने साल के पहले ट्वीट में कहा था, ‘अमेरिका ने पिछले 15 वर्षों में मूर्खों की तरह पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता राशि दी और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए, बदले में हमें झूठ एवं धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। जिन आतंकवादियों को हम अफगानिस्तान में तलाश करते हैं उन्हें उन्होंने सुरक्षित पनाहगाहें दे रखी है। अब और नहीं’

ट्रंप के ट्वीट का समर्थन करने के सवाल पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘हां’। इस ट्वीट के बाद ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी। सारा ने सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘हमारा मानना है कि उस सहायता को रोकना आवश्यक है और इस संबंध में हमारा रुख दृढ़ है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: White House, stands by Trump's, 'lies and deceit', comment on Pak
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement