Advertisement
10 May 2016

मुसलमानों पर रहेगा प्रतिबंध, पर सादिक खान का स्वागत करेंगे ट्रंप

गूगल

रीयल स्टेट टाइकून और रोज अपने बयानों से सनसनी पैदा करने वाले रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने कल एक बयान में कहा कि अगर उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध में लंदन के पहले मुस्लिम मेयर चुने गए सादिक खान को अपवाद बनाएंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि लेबर पार्टी के नेता एक उदाहरण पेश करेंगे। खान को लंदन का नया मेयर चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने दि न्यूयार्क टाइम्स अखबार से कहा, मैं यह देखकर खुश हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे। सच कहूं तो यह बहुत-बहुत अच्छा होगा।

 

ट्रंप की नीतियों के आलोचक खान ने पहले कहा था कि यदि ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगे। लेकिन टंरंप ने कहा, हमेशा अपवाद होंगे। उन्होंने कहा, क्योंकि मुझे लगता है कि यदि वह अच्छा काम करते हैं, तो वह उदाहरण पेश करेंगे। यदि वह अच्छा काम करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी। पाकिस्तानी मूल के खान ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन की सत्तारूढ़ कन्जर्वेटिव पार्टी पर मेयर चुनाव के लिए प्रचार मुहिम के दौरान धार्मिक एवं जातीय समूहों को एक-दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश में भय का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और कहा था कि यह रणनीति डोनाल्ड ट्रंप की प्लेबुक से अपनाई गई है।

Advertisement

 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सादिक खान को अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध से ट्रंप द्वारा खुद को छूट देने की बात पर कहा कि यह सिर्फ उनकी बात नहीं है। उन्होंने कहा, यह केवल मेरी बात नहीं, ये मेरे दोस्तों, मेरे परिवार के बारे में है। और ये उन सबके बारे में है जो मेरी जैसी ही पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया में कहीं भी रह रहे हैं। खान ने अंदेशा जताया कि डोनल्ड ट्रंप के इस्लाम के संबंध में अज्ञानता से भरे विचारों की वजह से दोनों देशों की सुरक्षा पर नकारात्कमक प्रभाव पड़ सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन उम्मीदवारी, शीर्ष दावेदार, डोनाल्ड ट्रंप, मुस्लिम विरोधी नीति, लंदन, मेयर, सादिक खान, अमेरिका, प्रवेश पर प्रतिबंध, Donald Trump, Sadiq Khan, President Election, Republican Candidature, policy against Muslims, London, Mayor, US
OUTLOOK 10 May, 2016
Advertisement