Advertisement
12 October 2020

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लेबनान ने 169 कस्बों, गांवों में लॉकडाउन के दिए आदेश

लेबनान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गृह मंत्रालय ने 169 कस्बों और गांवों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं, देश के सभी नाइटक्लब और पब को भी बंद करने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत सोमवार सुबह से होगी और यह 19 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि पब और नाइटक्लब अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे।

इससे एक सप्ताह पहले मंत्रालय ने 111 गांवों और कस्बों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। यह बंद सोमवार सुबह खत्म होने जा रहा है। इनमें से कुछ कस्बों और गांवों को नए प्रतिबंध के दायरे में भी शामिल किया गया है।

Advertisement

शनिवार को लेबनान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,388 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,558 हो गई है। अब तक 455 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना के बढ़ते मामले, लेबनान, 169 कस्बों, गांवों, लॉकडाउन, आदेश, Amid Sharp Increase, COVID-19 Cases, Lebanon, Orders, Lockdown, 169 Towns, Villages
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement