Advertisement
17 August 2015

बैंकाक बम धमाके में 27 लोगों की मौत, 117 घायल

गूगल

पुलिस के मुताबिक धमाका इरावन मंदिर के पास हुआ है। जो यहां का प्रमुख पर्यटन स्‍थल है। जिस इलाके में विस्फोट हुआ वो बैंकॉक का बिजनेस हब भी कहलाता है।  थाइलैंड के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ले. जनरल प्राउत  थावोरनसिरी धमाके की पुष्टि की है। साथ ही उन्होने कहा कि धमाका किस प्रकार का था, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।’ बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कई छत-विक्षत शव पड़े हैं। लेकिन अभी यह नहीं बता सकते कि वह बम कैसा था। वे लोग इसकी जांच कर रहे हैं।

ऐसी खबरें आ रही है कि यह विस्फोटक बाइक पर रखे गए थे। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और बचाव कार्य चल रहा है। बैंकाक में इस तरह के धमाके कम ही सुनने को मिलते हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस धमाके को किसने और क्यों अंजाम दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बैंकाक, थाइलैड, बम ब्लास्ट, धार्मिक स्‍थल, Bomb blast, Bangkok, Thailand
OUTLOOK 17 August, 2015
Advertisement