Advertisement
27 January 2016

चीन बनाएगा समुद्र में तैरने वाला परमाणु बिजलीघर

प्रतीकात्‍मक

चाइना एटाॅमिक एनर्जी अथाॅरिटी के अध्यक्ष शु दाझे ने बताया कि अधिकारी एक तैरने वाले समुद्री बिजली संयंत्र की योजना बना रहे हैं जिसमें विशुद्ध और वैज्ञानिक प्रदर्शनों का इस्तेमाल होगा। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, चीन खुद को एक समुद्री शक्ति के तौर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए समुद्री संसाधन का निश्चित रूप से पूरा इस्तेमाल किया जाएगा।

समुद्र में यूं तो परमाणु शक्ति का इस्तेमाल हो रहा है - विमान वाहक पोत और पनडुब्बियां प्राय: परमाणु शक्ति वाली होती हैं। लेकिन, असैन्य उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल अभूतपूर्व प्रतीत होता है। लेकिन एेसी एक निर्माणाधीन रूसी परियोजना की भी सूचना मिली है।

चीन की चाइना जनरल न्यूक्लियर पावर काॅरपोरेशन (सीजीएन) और चाइना नेशनल न्यूक्लियर काॅरपोरेशन (सीएनएनसी) ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि देश की 13वीं पंच वर्षीय योजना (2016-2020) के तहत दो मरीन परमाणु बिजली संयंत्रों का निर्माण चीन की क्रमश: दोनों कंपनियां सीजीएन और सीएनएनसी करेंगी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, परमाणु बिजलीघर, समुद्र मेंं तैरता, परमाणु संयंत्र, परमाणु शक्ति
OUTLOOK 27 January, 2016
Advertisement