Advertisement
11 February 2016

सहमति के आधार पर सियाचिन से सेना हटाने के पक्ष में पाक

PTI

सियाचिन में 19600 फुट की उंचाई पर छह दिन तक बर्फ में दबे रहने के बाद तीन दिन पहले जिंदा निकाले गए कोप्पड़ का आज सुबह दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सियाचिन से जवानों को आपसी सहमति से हटाने के प्रस्ताव के संदर्भ में कहा, ये हादसे बातचीत के जरिये शांतिपूर्ण तरीकों से जल्दी इस मसले के समाधान की जरूरत पर बल देते हैं।

बासित ने कहा, इसलिए हमें मजबूती से लगता है कि यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि सियाचिन में विषम परिस्थितियों के कारण और जानें नहीं जाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्‍तान, भारत-पाक सीमा, सियाचिन, हनमनथप्पा कोप्पड़
OUTLOOK 11 February, 2016
Advertisement