Advertisement
10 October 2015

फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए कोइराला का इस्तीफा

गूगल

नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए रविवार को होने वाली संसद की बैठक से ठीक पहले देश के वर्तमान प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए खुद की उम्मीदवारी का एेलान कर दिया। कोइराला नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। शनिवार की सुबह में नेपाली कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने कोइराला को ही प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया। 

गौरतलब है कि नए संविधान के लागू होने के बाद नेपाल में नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना है। इसी के तहत सुशील कोइराला ने पिछले 2 अक्टूबर को ही राष्ट्रपति रामबरन यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसे स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति यादव ने उन्हें अगली सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा था। कोइराला ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामबरन यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब प्रधानमंत्री पद के लिए कोइराला की टक्कर सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली से होगी। ओली को नेपाल की एक दर्जन से भी अधिक पार्टियों ने समर्थन की घोषणा की है जिससे चुनाव में उनकी जीत की सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है। रविवार को होने वाली संसद की बैठक में प्रधानमंत्री का चुनाव होना है।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, नेपाली कांग्रेस पार्टी, सुशील कोइराला, चुनाव
OUTLOOK 10 October, 2015
Advertisement