Advertisement
22 October 2021

बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने का था आरोप

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले शख्स को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संदिग्ध आरोपी का नाम इकबाल हुसैन है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में उस दिन पूजा पंडाल में कुरान रखते देखा गया था। खबरों के अनुसार कोमिल्ला के एसपी फारूक अहमद ने बताया कि कोस्स बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले इकबाल को गुरुवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय इकबाल हुसैन कोमिल्ला शहर के सुजानगर क्षेत्र निवासी नूर अहमद आलम का बेटा है। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले बुधवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मुख्य संदिग्ध के रूप में इकबाल की पहचान की थी। वहीं आरोपी के परिजनों का कहना है कि इकबाल की मानसिक हालत ठीक नहीं है या ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने उसे भड़काने की कोशिश की हो।

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश में इस घटना के कारण फैली सांप्रदायिक हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। हिंदुओं की दुकानों और घरों को आग लगा दी गई थी। इसके बाद कोमिल्ला पुलिस ने 4 मामले दर्ज किए हैं वहीं इस घटना में शामिल 41 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश हिंसा, बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा, इकबाल हुसैन, Bangladesh Violence, Communal Violence in Bangladesh, Iqbal Hussain
OUTLOOK 22 October, 2021
Advertisement