Advertisement
06 April 2025

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का बड़ा बयान: "वैश्वीकरण का दौर समाप्त"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर वैश्वीकरण के युग को समाप्त घोषित करने वाले हैं। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्टारमर कहेंगे कि 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद शुरू हुआ वैश्वीकरण अब आम मतदाताओं के लिए निराशा का कारण बन गया है।

यह बयान ऐसे समय में आ रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के तहत 10% का बेसलाइन टैरिफ लगाते हुए व्यापारिक प्रतिबंधों की नई श्रृंखला शुरू की है। ब्रिटेन पर यह नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो गया है, जिससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

ट्रंप के आर्थिक राष्ट्रवाद की स्वीकारोक्ति

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री स्टारमर ट्रंप के "आर्थिक राष्ट्रवाद" को स्वीकार करते हुए कहेंगे कि यह एक नए दौर की शुरुआत है। हालांकि, ब्रिटिश सरकार ट्रंप की नीतियों से पूरी तरह सहमत नहीं है, परंतु यह भी मानती है कि वैश्विक व्यापारिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ रहा है।

"वैश्वीकरण काम नहीं करता" – स्टारमर

स्टारमर का बयान साफ है: “वैश्वीकरण बहुत सारे मेहनतकश लोगों के लिए काम नहीं करता।” उन्होंने कहा कि "हम व्यापार युद्धों को समाधान नहीं मानते, यह एक मौका है यह दिखाने का कि एक अलग रास्ता भी हो सकता है।"

स्टारमर का मानना है कि ट्रंप के इन कदमों से वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इसके जवाब में देशों को अपनी उत्पादकता सुधारनी होगी और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सुधार करने पड़ेंगे।

HSBC प्रमुख का भी समर्थन

इससे पहले, HSBC प्रमुख सर मार्क टकर ने भी वैश्वीकरण पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि “वैश्वीकरण अब शायद अपनी सीमा पर पहुंच चुका है।” टकर ने आशंका जताई थी कि ट्रंप की नीतियों और बढ़ते वैश्विक तनावों के चलते दुनिया छोटे-छोटे क्षेत्रीय व्यापारिक ब्लॉकों में बंट सकती है।

यह बयान वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़े बदलाव का संकेत है – जहां ‘फ्री ट्रेड’ की जगह ‘लोकल प्रोडक्शन’ और ‘आर्थिक राष्ट्रवाद’ पर जोर बढ़ रहा है।

अगर आप चाहें तो मैं इसका YouTube वीडियो स्क्रिप्ट या रील स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Globalisation, Trade Wars, Economic Nationalism, Reciprocal Tariffs, America First, Keir Starmer, Donald Trump, Local Production, Productivity Reforms, Regional Blocs
OUTLOOK 06 April, 2025
Advertisement