Advertisement
15 June 2021

इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच फिर संघर्ष की सुगबुगाहट, संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत ने दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत टोर वेनसलैंडने चेतावनी दी है कि इजरायली यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव फिर से बढ़ रहे हैं जिससे सांप्रदायिक संघर्ष के एक नये दौर की शुरुआत हो सकती है।

मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक वेनसलैंड ने सोमवार को यह बयान दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब संयुक्त राष्ट्र और मिस्र संघर्षविराम को मजबूत करने के काम में सक्रिय हैं तब यरूशलेम में फिर से तनाव बढ़ रहे हैं।” उन्होंने सभी पक्षों से किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से बचने का आह्वान किया।

Advertisement

श्री वेनसलैंड ने कहा, “मैं सभी संबंधित पक्षों से जिम्मेदार तरीके से कार्य करने का आग्रह करता हूं ताकि संघर्ष के एक और दौर को शुरू होने से रोका जा सके।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इजरायल, फिलिस्तीन, यहूदी, गाजापट्टी, संयुक्त राष्ट्र, Israelis and Palestinians, Conflict between Israelis and Palestinians, UN special envoy
OUTLOOK 15 June, 2021
Advertisement