तुर्की में आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आतंकी संगठन आईएसआई के एक ठिकाने पर छापे के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे 4 पुलिस वाले घायल हो गए हैं। यह एक बड़ा हमला माना जा रहा है। क्योंकि इस समय तुर्की में जी20 देशों का सम्मेलन चल रहा है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं। और यह आत्मघाती हमला उस स्थान के बेहद करीब बताया जा रहा है जहां यह सम्मेलन प्रस्तावित है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत भारत के प्रधानमंत्री भी इस समय तुर्की में ही मौजूद हैं।
तुर्की की एक सरकारी एजेंसी ने बताया है कि यह आत्मघाती हमला सीरिया से लगी सीमा पर स्थित गाजियानटेप शहर के एक इमारत में हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि उस इमारत को आईएस के लोग अपने ठीकाने के तौर पर इस्तेमाल करते थे। बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब वहां तलाशी लेने के लिए पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा। पुलिसकर्मी वहां छापेमारी के लिए पहुंचे थे। यह छापेमारी तुर्की सैनिकों और आईएस आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद की जा रही थी। आतंकियों के साथ तुर्की सैनिकों की हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे।
तुर्की में हो रहे जी-20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने कई मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हुए हैं। विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं की मौजूदगी के बीच हुई यह आतंकी घटना बेहद भयावह है। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन समेत अन्य राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। वहीं पेरिस में हुए आतंकी हमलों की वजह से फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं।