Advertisement
03 September 2019

ब्रेक्जिट पर वोटिंग से पहले पीएम बोरिस जॉनसन ने ब्रिटिश संसद में बहुमत खोया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में ब्रेक्जिट पर वोटिंग होने से पहले बहुमत खो दिया है। कंजर्वेटिव सांसद फिलिप ली पार्टी छोड़कर यूरोपियन यूनियन समर्थक लिबल डेमोक्रेट में चले गए।

मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं जॉनसन

डेमोक्रेट्स के लिब डेम्स ने एक बयान में कहा कि लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ब्रैकनेल के सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गए हैं। बोरिस जॉनसन को यह झटका ऐसे समय में लगा है जब वह ब्रेक्जिट के मुद्दे पर अपनी कंजर्वेटिव पार्टी में बागियों से निपटने की कोशिश में जुटे थे।

Advertisement

विपक्षी बेंचों पर बैठे फिलिप ली

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फिलिप ली लिबरल डेमोक्रेट्स में शामिल होने के तुरंत बाद संसद में विपक्ष की बेंचों पर बैठने चले गए। यह उन्होंने तब किया जब जॉनसन हाउस ऑफ कामसं को संबोधित कर रहे थे।

ब्रेक्जिट को नुकसानदायक बताया

अपने फैसले के बारे में फिलिप ली ने कहा कि उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह असैद्धांतिक तरीके से नुकसानदायक ब्रेक्जिट को आगे बढ़ी है। इससे जिंदगियां और रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Boris Johnson, britain, brexit
OUTLOOK 03 September, 2019
Advertisement