Advertisement
24 June 2016

ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकलेेगा, प्रधानमंत्री कैमरन देंगे इस्तीफा

google

जनमत संग्रह में ईयू से अलग होने के पक्ष में 51.9 प्रतिशत मत पड़े। हालांकि, कैमरन ने ईयू में बने रहने के पक्ष में काफी सक्रियता के साथ प्रचार किया था। इससे कंजरवेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री के सत्ता में बने रहने को लेकर भी सवाल उठने लगे। जनमत संग्रह के परिणाम की आधिकारिक घोषणा के कुछ ही देर पर अपना संक्षिप्त बयान देने के लिए कैमरन 10 डाउनिंग स्टीट से बाहर निकले और उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा देने की अपनी मंशा जता दी कि नए प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अक्तूबर में पदभार ग्रहण करेंगे।

ब्रिटेन के 49 वर्षीय नेता जब इस्तीफे की घोषणा कर रहे थे तो उनकी पत्नी सामंता उनके पास खड़ी थीं। कैमरन ने अपने दूसरे पांच साल के कार्यकाल में एक साल से कुछ ही अधिक समय बिताया है। उन्होंने विश्व और विशेष तौर पर यूरोपीय देशों को आश्वस्त किया कि इसमें तुरंत कोई बदलाव नहीं आने वाला है। लोग जैसे पहले यात्रा करते थे और ब्रिटेन में सेवाएं बेची जाती थीं उसमें कोई बदलाव तुरंत नहीं आयेगा।

कैमरन ने भावुक होकर कहा, इस आगे ले जाने के लिए नए नेतृत्व की जरूरत होगी। यह महत्वपूर्ण है कि मैं जहाज को संतुलित रखने के लिए रूकूंगा लेकिन इसका कप्तान बने रहना ठीक नहीं होगा। मैं मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा। जनमत संग्रह को विशाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता की इच्छा का सम्मान होना चाहिए और उनके निर्देश पर अमल होना चाहिए। उन्होंने कहा, नतीजे के बारे में कोई संदेह नहीं है। मैं विश्व के बाजारों और देशों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मूल रूप से मजबूत है। जनमत संग्रह के अंतिम नतीजों में ब्रिटेन के ईयू के साथ बने रहने के चार दशक से अधिक पुराने रिश्ते को तोड़ते हुये इससे अलग होने के पक्ष में 51.9 प्रतिशत मत पड़े जबकि 48.1 प्रतिशत ने ईयू के साथ बने रहने के पक्ष में मत दिया।

Advertisement

जर्मनी के बाद ब्रिटेन यूरोप की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। ग्रीनलैंड के बाद ईयू से बाहर निकलने वाला ब्रिटेन दूसरा देश है। कैमरन ने कहा, मेरा मानना है कि अक्तूबर में कंजरवेटिव सम्मेलन शुरू होने तक हमारे पास नया प्रधानमंत्री होना चाहिए। मंत्रिमंडल की सोमवार को बैठक होगी और उनके इस्तीफे के लिए समयसीमा तय की जाएगी। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि ब्रिटेन के बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के बाद संगठन एकजुट बने रहने के लिए दृढ़ है। साथ ही उन्होंने उन्मादी प्रतिक्रिया के प्रति आगाह किया। टस्क ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा, 27 नेताओं की ओर से मैं कह सकता हूं कि हम अपनी एकता बरकरार रखने के लिए दृढ़ हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन, जनमत संग्रह, अर्थव्‍यवस्‍था, कैमरन, कंजरवेटिव, britain, isolation, european union, public referendum
OUTLOOK 24 June, 2016
Advertisement